📌 कान में मेल क्यों होता है? (Reasons for Earwax)
1. कान की सुरक्षा के लिए मेल कान में आने वाली
धूल,
मिट्टी,
छोटे कण,
कीड़े
को रोककर कान को संक्रमण से बचाता है।
2. कान को गीला रखने के लिए मेल कान की त्वचा को सूखने और फटने से बचाता है, यानी ये एक तरह का प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र है।
3. कान की सफाई के लिए कान खुद-ब-खुद सफाई करता है।
मेल धीरे-धीरे बाहर की तरफ आता है और साथ में गंदगी भी निकाल देता है।
4. बैक्टीरिया और फंगस से बचाने के लिए मेल में ऐसी चीज़ें (chemicals) होती हैं जो
बैक्टीरिया,
फंगस,
कीटाणुओं
को बढ़ने नहीं देते।
इससे कान को इन्फेक्शन होने का खतरा कम होता है।
5. स्वाभाविक प्रक्रिया (Natural Process)
यह कान की ग्रंथियों (glands) द्वारा बनने वाला प्राकृतिक secretion है।
हर व्यक्ति में इसकी मात्रा अलग हो सकती है।
⚠ क्या कान का मेल नुकसानदायक है?
✔ सामान्य मात्रा में मेल फायदे का होता है।
❌ नुकसान तब होता है जब मेल बहुत ज्यादा जमा हो जाए।
🌟 कब डॉक्टर को दिखाना चाहिए?
अगर ये लक्षण हों:
कान बंद महसूस होना
सुनाई कम देना
दर्द
खुजली
चक्कर
कान से दुर्गंध या पानी आना
तो डॉक्टर मेल को सुरक्षित तरीके से निकाल देता है।
No comments:
Post a Comment